टोहाना। हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज एंव कमीशन स्वास्थ्य विभाग के आदेशानुसार जिला खाद्य रक्षक विभाग की ओर से शहर में अनेक दुकानों पर छापेमारी की गई। जिसके चलते दुकानदारों में हडकंप मच गया। यह कार्रवाई जिला खाद्य आपूर्ति निरीक्षक सुरेंद्र पूनिया के नेतृत्व में गठित टीम ने की। विभाग की टीम ने शहर की अनेक दुकानों से पनीर के सैंपल लिए तथा जांच के लिए लैब में भेज दिए। विभाग के अधिकारियों के अनुसार सैंपल फेल आने के बाद इनके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी ताकि ये लोग त्यौहारी सीजन में मिलावटखोरी से बाज आ सके। सैंपलिंग की सूचना पाकर अनेक दुकानदार दुकानें बंद कर भूमिगत हो गए।

इस बारे में सुरेंद्र पूनिया ने कहा कि जिले में किसी भी प्रकार से मिलावटखोरी को बर्दाशत नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि पिछले लगातार कई दिनों से जिलों में मिलावटखोरो पर शिकंजा कसने के लिए कार्रवाई की जा रही है। जिसके तहत टोहाना में दो दुकानों से पनीर के सैंपल लिए है। जिन्हे जांच के लिए लैब में भेजा जाएगा तथा रिर्पोट आने के बाद आगामी कार्रवाई की जाएगी।