हैदराबाद। दवा कंपनी अरविंदो फार्मा ने सैंडोज की अमेरिकी स्थित तीन फैक्ट्रियों का कारोबार खरीदने जा रही है। यह करार 90 करोड़ डालर अर्थात 6400 करोड़ रुपये से अधिक का है। सैंडोज नोवार्तिस का हिस्सा है। अरविंदो फार्मा के अनुसार उसने जिस कारोबार को खरीदने का सौदा किया है, वह सैंडोज के प्रबंधन ने बिक्री के लिए अलग किया है। इन कारखानों में त्वचा रोगों की दवाएं और कैप्सूल तथा गोलियां बनायी जाती हैं। इस अधिग्रहण से सन फार्मा के उत्पादों की सूची में 300 उत्पाद और जुड़ जाएंगे जिनमें कुछ के विकास की परियोजनाएं अभी चल रही हैं।  इस कारोबार से सैंडोज को वर्ष 2018 की पहली छमाही में 60 करोड़ डालर की आय हुई थी।