अमृतसर। ड्रग विभाग ने दवा मार्केट कटड़ा शेरङ्क्षसह में स्थित एक गोदाम में छापामारी कर 16 प्रकार की दवाइयां सील की हैं। यह दवा गोदाम बिना लाइसेंस के संचालित किया जा रहा था।
ड्रग विभाग के इंस्पेक्टर रमणीक ङ्क्षसह व सुखबीर सिद्धू ने छापामारी के बाद बताया कि यह गोदाम सिमरन वेट फार्मा के नाम से चल रहा था। इस फार्मा की कटड़ा शेरङ्क्षसह में मेडिसिन शॉप भी है। छापामारी के दौरान ड्रग टीम ने मालिक से लाइसेंस दिखाने को कहा, पर वह नहीं दिखा पाया। साथ ही दवाओं का परचेज रिकॉर्ड भी मालिक के पास नहीं था। टीम ने तत्काल कार्रवाई करते हुए गोदाम में रखी 16 प्रकार की दवाएं सील कर दीं। इन दवाओं की कीमत एक लाख रुपये से अधिक है। ड्रग इंस्पेक्टर रमणीक ङ्क्षसह ने बताया कि गोदाम में रखी दवाओं के तीन सैंपल भी लिए गए हैं। सैंपलों को जांच के लिए चंडीगढ़ भेजा गया है। बाकी 16 प्रकार की दवाएं सील की गई हैं।