सोनभद्र। फर्जी नियुक्ति पत्र पर दो लोग सीएचसी में फार्मासिस्ट की नौकरी पा गए। इन्होंने दूसरे जिलों में हुई नियुक्तियों के नाम-पते का इस्तेमाल कर फर्जी नियुक्ति पत्र के सहारे चोपन और नगवां सीएचसी में फार्मासिस्ट की नौकरी हथिया ली। फर्जीवाड़ा सामने आने पर दोनों आरोपी लापता हो गए हैं। सीएमओ एसपी सिंह ने इस मामले में एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश दिए हैं।

जानकारी अनुसार करीब आठ माह पूर्व राजीव यादव और संतोष कुमार ने सीएमओ दफ्तर में निदेशालय का नियुक्ति पत्र देकर नौकरी का दावा किया। इसके आधार पर एक को चोपन में और दूसरे को नगवां में तैनाती दी गई। कुछ दिन बाद वेतन देने के लिए सत्यापन की प्रक्रिया शुरू की गई। निदेशालय के जिस मेल पर सत्यापन के लिए पत्र भेजा गया था, उससे मिलती-जुलती मेल आईडी से माहभर बाद जवाब भी आ गया। लेकिन, जांच के दौरान पता चला कि वास्तविक मेल आईडी से यह मेल आईडी अलग है। इस पर संबंधित पटल सहायक ने जानकारी सीएमओ को दी। दोबारा सत्यापन कराने पर पता चला कि राजीव यादव और संतोष कुमार के नाम से नियुक्ति पत्र जारी है, लेकिन इसमें से एक एटा और दूसरा किसी अन्य जनपद में नौकरी कर रहा है। सोनभद्र में इस नाम के किसी व्यक्ति को नियुक्त नहीं किया गया है। इस पर संबंधितों से जवाब मांगा गया तो वह ड्यूटी से लापता हो गए। सीएमओ ने बताया कि सत्यापन में फर्जीवाड़ा सामने आ गया। उनके खिलाफ एफआईआर के निर्देश दे दिए गए हैं।