केरल। केरल लोकसेवा आयोग ने फार्मासिस्ट होमियो के सात रिक्त पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे है। इच्छुक व योग्य उम्मीदवार 24 अक्टूबर 2018 तक निर्धारित प्रारूप में आवेदन कर सकते है। चयनित उम्मीदवार को 20000 – 45800 रूपए प्रतिमाह की सेलरी दी जाएगी। इाके लिए एसएसएलसी या उसके समकक्ष योग्यता उत्तीर्ण होने चाहिए। इसके अलावा केरल सरकार द्वारा आयोजित नर्स सह फार्मासिस्ट ट्रेनिंग कोर्स (होम्योपैथी) के सफल समापन के बाद प्राप्त प्रमाणपत्र, सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त फार्मेसी (होमियो) में सर्टिफिकेट कोर्स में उत्तीर्ण अथवा सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त फार्मेसी (होमियो) में सर्टिफिकेट कोर्स में उत्तीर्ण होना जरूरी है। फार्मासिस्ट होमियो के पदों पर सामान्य श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए आयु सीमा 18 – 39 साल रखी गई है। आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को आयु सीमा में नियमानुसार छूट दी जाएगी। आवेदकों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा।