सिकन्दरपुर (बलिया)। कैमिस्ट्स एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन ने दवा व्यापारियों के साथ सरकार द्वारा किए जा रहे उत्पीडऩ के खिलाफ एकजुटता पर बल दिया है। इस बारे में यहां हुई एक बैठक में जिलाध्यक्ष आनन्द ङ्क्षसह ने कहा कि सरकार दवा व्यवसायियों के साथ जो भेदभाव बरत रही है, उसे किसी कीमत पर सहन नहीं किया जाएगा। उन्होंने बैठक में सरकार से मांग की कि सभी बाजारों में साप्ताहिक बंदी, फार्मासिस्ट की समस्या का निस्तारण, सरकारी अफसरों द्वारा परेशान किए जाने आदि संबंधित समस्याओं को दूर किया जाए। ऐसा नहीं होने पर वे बड़ा आंदोलन करने से पीछे नहीं हटेंगे। इस मौके पर रविन्द्र वर्मा, रजनीश श्रीवास्तव, विनीत पाण्डेय उर्फ बिट्टू, अंकित ङ्क्षसह, अजय तिवारी, सुनिल कुमार, शौकत अली, मयंक श्रीवास्तव, प्रभात जायसवाल, हिमांशु राय, रमेश वर्मा, मंटू राय, अरविन्द राय, उमाशंकर पाण्डेय, आनंद राय, गौतम जायसवाल, अनिल पाठक, अमरजीत यादव, देवेन्द्र यादव, अजय गुप्ता व अशोक कुमार आदि मौजूद थे। अध्यक्षता अविनाश राय व संचालन रंजीत राय ने किया।