वाराणसी। पुलिस ने प्रतिबंधित हार्मोनल मेडिसिन ऑक्सीटोसिन की बड़ी खेप बरामद कर दो लोगों को गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपियों से 100 शीशी में 35 हजार एमएल ऑक्सीटोसिन बरामद की गई। इनमें एक आरोपी नन्दू साहू गया (बिहार) का रहने वाला है, जबकि दूसरा चंद्रमा यादव चन्दौली का निवासी है। नन्दू रामनगर के सुजाबाद में किराए के घर में रहकर यह गोरखधंधा कर रहा था। वह पहले एक दवा फैक्ट्री में काम करता था। वह खुद ऑक्सीटोसिन बनाकर बनारस समेत पूर्वांचल के कई जिलों में पशु पालकों और सब्जी किसानों को सप्लाई करता था। इतने माल की कीमत लगभग 10 लाख रुपए आंकी गई है। ऑक्सीटोसिन का इस्तेमाल मवेशियों में दूध का उत्पादन बढ़ाने, गर्भपात, सब्जियों की पैदावार में वृद्धि के लिए किया जाता है। इससे दूध और सब्जी की गुणवत्ता बेहद खराब हो जाती है जिससे मानव के स्वास्थ्य पर काफी खराब असर पड़ता है। मगर इसके प्रयोग से सब्जी का उत्पादन और पशुओं में दूध की मात्रा बढ़ जाती है।