हरिद्वार। जिला पुलिस ने ऐथल बाजार में स्थित एक प्रोविजन स्टोर से करीब 12 लाख रुपए की प्रतिबंधित दवाइयां जब्त की हैं। स्टोर के संचालक को गिरफ्तार कर लिया गया है। वहीं, इन दवाओं को उपलब्ध कराने वाला आरोपी कारोबारी पुलिस के आने से पहले ही फरार हो गया। बताया जा रहा है कि यह दवाएं नशे के लिए बेची जा रही थीं।
जानकारी अनुसार एसएसपी के आदेश पर पुलिस ने प्रोविजन स्टोरों में चेकिंग अभियान चलाया। पुलिस को सूचना मिली कि गांव ऐथल बुजुर्ग में प्रतिबंधित दवाओं का बड़ा जखीरा आया हुआ है। सूचना मिली कि एक कारोबारी गांव में ही एक प्रोविजन स्टोर पर प्रतिबंधित दवाओं को बेच रहा है। पुलिस टीम तत्काल गांव पहुंची, लेकिन पुलिस के पहुंचने से पहले ही आरोपी कारोबारी फरार हो गया। मुखबिर के बताए प्रोविजन स्टोर की पुलिस ने तलाशी ली। तलाशी के दौरान पुलिस ने स्टोर से प्रतिबंधित दवाएं बरामद की। पुलिस ने स्टोर संचालक को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम सहजाद पुत्र सय्याद (32) निवासी ऐथल बुजुर्ग बताया। आरोपी ने नशे का व्यापार करने वाले कारोबारी के बारे में जो जानकारी दी, पुलिस उस आधार पर उसकी तलाश में जुट गई है। एसओ आशुतोष चोहान ने बताया आरोपी के पास से पकड़े गए प्रतिबंधित दवाओं के जखीरे की कीमत लगभग 12 लाख रुपए बताई जा रही है। आरोपी स्कूली छात्रों और मजदूरों को नशे के लिए इन दवाइयां को बेचता था। एसपी देहात मणिकांत मिश्रा ने बताया क्षेत्र में प्रतिबंधित दवाइयों के कारोबार की लगातार सूचना मिल रही थी। बरामद प्रतिबंधित दवाइयों में 230 डब्बे प्रोक्सिवन, 46 डब्बे अल्परजलम, 2 डब्बे निराजपेम, जिनमे टोटल 83 हजार 400 गोलियां है। वही 2100 रुपए नकद बरामद किए हैं। बताया जा रहा है कि सभी गोलियां प्रतिबंधित हैं और कई लोग नशे के लिए इनका इस्तेमाल करते हैं।