गोपेश्वर (उत्तराखंड)। अपनी विभिन्न मांगों के समर्थन में डिप्लोमा फार्मेसिस्ट एसोसिएशन की प्रांतीय कार्यकारणी के स्वास्थ्य निदेशालय देहरादून में चल रहे आंदोलन को समर्थन देने व आमरण अनशन में शामिल होने के लिए चमोली जिले से भी फार्मेसिस्ट देहरादून जाएंगे।
एसोसिएशन के वीपी सती, संजय बिष्ट, बीएल कन्याल, जगदीश रावत ने बताया कि प्रांतीय कार्यकारणी के आह्वान पर फार्मेसिस्टों की विभिन्न मांगों को लेकर तीसरे चरण का आंदोलन स्वास्थ्य निदेशालय देहरादून में चलाया जा रहा है। इसमें धरना- प्रदर्शन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रांतीय कार्यकारणी के दिशा-निर्देश के अनुसार यदि शीघ्र ही उनकी मांगें पूरी नहीं होती हंै तो निदेशालय पर ही आमरण अनशन शुरू किया जाएगा। इसके लिए चमोली जिले के फार्मेसिस्ट भी देहरादून कूच करेंगे और सरकार की ढुलमुल नीति का जमकर विरोध किया जाएगा।