सैंपऊ, धोलपुर (राजस्थान)। कस्बा स्थित धौलपुर रोड पर मौजूद बंसल मेडिकल स्टोर में बीती रात को किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा लगाई आग के कारण दुकान के अंदर रखी लाखों रुपए कीमत की दवाइयां, नगदी और जरूरी कागजात जलकर राख हो गए। दुकान मालिक को पड़ोस में स्थित क्लीनिक पर मरीज लेकर आए व्यक्ति ने आग लगने की सूचना दी। सूचना पर मेडिकल स्टोर मालिक पवन बंसल निवासी कैथरी ने परिवारी जनों के साथ मौके पर पहुंचकर आग को पानी डालकर बुझाया। हादसे में दुकान के अंदर रखी सारी दवाइयां आग की भेंट चढ़ गई। दुकानदार ने बताया कि आगजनी से 2 लाख का नुकसान हुआ है। घटना को लेकर पीड़ित ने स्थानीय पुलिस थाने में तहरीर देकर मामले की जांच किए जाने की मांग की है। सहायक उपनिरीक्षक महेश शर्मा ने घटना स्थल का मौका मुआयना कर कार्रवाई शुरू कर दी है। दुकानदार पवन ने अज्ञात व्यक्ति द्वारा दुकान के अंदर जान-बूझकर आग लगाए जाने की आशंका व्यक्त की है।