पिथौरागढ़ (उत्तराखंड)। पांच सूत्री मांगें पूरी नहीं होने से नाराज राजकीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी फार्मासिस्ट एसोसिएशन ने 15 जनवरी से धरना-प्रदर्शन शुरू करने की चेतावनी दी है। एसोसिएशन के सचिव भरत सिंह कोहली और वरिष्ठ उपाध्यक्ष हरीश ग्वाल ने कहा है कि चौबाटी अस्पताल में कार्यरत फार्मासिस्ट चंद्रेश मर्तोलिया को नियुक्ति के तीन साल बाद भी अंशदायी पेंशन योजना में कोई कटौती नहीं की जा रही है। जून-जुलाई 2017 में नवनियुक्त फार्मासिस्टों की अंशदायी पेंशन योजना में भी आज तक कटौती नहीं की गई है। बांसपठान अस्पताल में कार्यरत फार्मासिस्ट अनूप कुमार को सातवें एरियर की प्रथम किस्त का भुगतान नहीं किया गया है। कई फार्मासिस्टों को दीपावली का बोनस भी नहीं दिया गया है। एसोसिएशन ने उक्त मांगों के साथ ही जनपद में कार्यरत फार्मासिस्टों के साथ विगत वर्षों से चली आ रही वेतन विसंगति को दूर करने और अवशेष वेतन एरियर का आहरण भुगतान करने के लिए संगठन की ओर से कई बार विभागीय अधिकारियों को अवगत कराया जा चुका है। इसके बावजूद मांगों पर कार्रवाई नहीं हो रही है। पदाधिकारियों ने कहा है कि इस उपेक्षा के खिलाफ अब 15 दिसंबर से धरना- प्रदर्शन किया जाएगा।