राजनंदगांव (छग)। ड्रग डिपार्टमेंट के अधिकारियों ने नया बस स्टैंड में दबिश देकर 26 हजार रुपए कीमत का नशीला सिरप जब्त किया है। बताया गया कि युवक बाइक पर दो कार्टून में भरकर दवाइयां ले जा रहा था। ड्रग विभाग से संजय ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर बाइक पर नशीली दवाई ले जाते युवक को पकड़ा। पूछने पर युवक ने दवा टीकम मेडिकल गठुला में ले जाने की बात कही। चूंकि युवक के पास दवा खरीदी के पर्याप्त दस्तावेज नहीं थे, इसलिए युवक को गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी के पास मिले दो कार्टूनों में 239 नग सिरप थी। प्रत्येक सिरप शीशी की कीमत 110 रुपए बताई गई है। यह सिरप खांसी के लिए काम आती है। इसमें ड्रग की मात्रा रहती है, इसलिए नशेड़ी इसका ज्यादा उपयोग करते हैं।