हैदराबाद। भारतीय दवा कंपनी नैटको ने कृषि रसायन विनिर्माण में प्रवेश किया है। फार्मा कंपनी के अनुसार उसने आंध्र प्रदेश के नेल्लौर जिले में कृषि रसायन के उत्पादन के लिए नए संयंत्र पर काम शुरू कर दिया है। कंपनी ने कहा कि हमें नया संयंत्र साल 2019 के अंत तक चालू होने की उम्मीद है और इस पर 100 करोड़ रुपए का पूंजीगत खर्च होगा। नैटको का मानना है कि रसायन में इसकी ताकत और मॉलिक्यूल का चयन के मामले में सूझबूझ इसे कृषि रसायन के क्षेत्र में भी इसे काफी अलग दिखाएगा। कंपनी कृषि रसायन तकनीक व फॉम्र्युलेशन उत्पाद दोनों का विनिर्माण करेगी। पहले कंपनी ने कहा था कि वह भविष्य की बढ़त की रणनीति के हिस्से के तौर पर जेनेरिक फार्मा उत्पाद बनाने के लिए और अहम व मुश्किल उत्पादों पर ध्यान केंद्रित करेगी।