प्रयागराज। नकली दवा बेचने की सूचना पर औषधि विभाग की टीम ने एक मकान में छापामारी कर डेढ़ लाख रुपए कीमत की दवाएं जब्त की हैं। टीम ने आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया है। औषधि विभाग को सूचना मिली थी कि बैरहना में रहने वाला एक व्यक्ति बिना लाइसेंस के और अमानक दवाओं की सप्लाई कर रहा है। सूचना  के तहत औषधि विभाग की टीम ने बैरहना निवासी सतीश चंद्र मौर्या के घर पर छापा मारा। यहां से बड़ी मात्रा में दवाओं को बरामद किया गया, जिनकी कीमत करीब डेढ़ लाख रुपये बताई जा रही है। दवाओं के ढेर में एक सरकारी दवा भी बरामद की गई। दवाओं के सैम्पल लिए गए और कीडगंज थाने में सतीश चंद्र मौर्या के खिलाफ एफआईआर दर्ज करा दी गई है। छापा मारने वाली टीम में सहायक आयुक्त औषधी केजी गुप्ता, औषधि निरीक्षक गोविंद गुप्ता, मुकेश चंद जैन शामिल रहे।