भरतपुर। डीग कस्बे में अस्पताल के पास स्थित दवा दुकानदारों को कुछ लोगों द्वारा स्टिंग ऑपरेशन का भय दिखा पैसे मांगने का मामला सामने आया है। इसको लेकर कथित मीडियाकर्मी बनकर आए लोगों के साथ दुकानदारों का विवाद हो गया। दोनों पक्षों की ओर से पुलिस में शिकायत दी गई है। जानकारी अनुसार अस्पताल के पास खण्डेलवाल मेडिकल स्टोर के सामने एक गाड़ी में सवार महिला सहित तीन व्यक्ति आए। गाड़ी में से एक महिला दुकान संचालक राजेन्द्र खण्डेलवाल के पास पहुंची और एक किट दिखाकर उस जैसी किट मांगी। जिस पर दुकानदार ने किट नहीं होना बताया। जिस पर महिला ने कहा कि हमारे पास सब रिपोर्ट है, यहां अवैध दवाओं की बिक्री हेाती है। इसी का हम स्टिंग ऑपरेशन करने आए हैं। मामला रफा-दफा करने के लिए दस हजार रुपए दो। इस बीच गाड़ी में से मनोज सोनी नामक व्यक्ति अपने साथी के साथ आया और खुद को कथित रूप से पत्रकार बताते हुए 5 हजार रुपए ऐंठ लिए। इसके बाद ये लोग समीप में ही एक अन्य मेडिकल स्टोर पर पहुंचे और वहां भी इसी तरह धमकाते हुए 10 हजार रुपए मांगे। यह देख अन्य दुकानदार व राहगीरों की भीड़ एकत्र हो गई। दोनों पक्षों की बातचीत का वीडियो बनाते समय विवाद हो गया। हंगामा बढ़ता देख कथित पत्रकार गाड़ी लेकर भाग गए। उधर, कथित पत्रकार मनोज सोनी ने दवा विक्रेताओं के खिलाफ अवैध दवा बेचने व उनसे मारपीट करने का मामला दर्ज करने की शिकायत दी है। उधर, दवा विक्रेता राजेन्द्र खण्डेलवाल ने मनोज सोनी व अन्य के विरूद्ध स्टिंग ऑपरेशन का भय दिखाकर 5 हजार रुपए ऐंंठने की शिकायत पुलिस में दी है।