बल्लभगढ़। कैंप लगाकर लोगों से आयुर्वेदिक दवा देने के नाम पर मोटी रकम वसूलने का मामला सामने आया है। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने एक कैंप पर रेड की, जहां हरियाणा सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त जनकल्याण जागृति संस्था की पर्ची 10 रुपये में बना कर लोगों से आयुर्वेदिक दवा देने के नाम पर मोटी रकम वसूली जा रही थी। यह दवा बच्चों की ग्रोथ बढ़ाने और पढ़ाई में तेज दिमाग करने के नाम पर दी जा रही थी। इस दवा से कई बच्चों को रिएक्शन भी हुआ है। दवा लेने वाले लोगों की माने तो 10 रुपये की पर्ची बनाकर 500 रुपये से ज्यादा की दवाइयां दी जा रही थी। इन दवाओं के सेवन से उनके बच्चे बीमार भी हुए हैं। यह संस्था शहर के अलग-अलग स्थानों पर कैंप लगाकर यह दवाइयां दे रही थी। इस संस्था के सदस्यों ने बल्लभगढ़ की भीकम कॉलोनी में कैंप लगाया और आस-पड़ोस के लोगों को जबरन दरवाजा खटखटा के कैंप में बुलाया गया। पता चलने पर यहां बल्लभगढ़ स्वास्थ्य विभाग की टीम ने छापा मार दिया। वहीं, स्वास्थ्य विभाग की टीम का नेतृत्व कर रहे डॉक्टर मान सिंह ने बताया कि उन्हें इस संस्था के कैंपों के बारे में कई बार शिकायतें मिली थी। इस बार उन्होंने इन लोगो को रंगे हाथों पकड़ा है, जिनके पास किसी भी प्रकार का ऑथराइज कागज नहीं मिला है, इसलिए इस संस्था की सभी दवाइयां जब्त कर कार्रवाई की जा रही है।