अम्बाला। एफडीए हरियाणा को निकट भविष्य में चार डीसीओ मिल जाएंगे जिससे मौजूदा डीसीओ को कुछ राहत मिल पाएगी। दरअसल, वर्तमान में कई डीसीओ 2 से 3 डीसीओ का कार्यभार सम्भाले हुए हैं, जिसके चलते लम्बे सफर से दो-दो हाथ होना पड़ रहा है। कोर्ट के लंबित मामलों में भी पूरा ध्यान देना होता है। ऐसे में अस्वस्थ होना स्वाभाविक लगता है। आगामी जून 2019 में 4 डीसीओ के पदों हेतु प्राप्त करीब 250 आवेदनों में से छंटाई के पश्चात आवेदकों के लिखित टेस्ट पेपर के माध्यम से चयन प्रक्रिया शुरू होगी, जिसके बाद साक्षात्कार की प्रक्रिया पूर्ण होने पर ट्रेनिंग फिर डीसीओ के अधीन कार्य निपुणता के पश्चात ही स्वतंत्र कार्यभार कुल मिलाकर आगामी करीब 3 माह में नियुक्ति व कुल 6 माह पश्चात स्वतंत्र कार्य करने वाले डीसीओ विभाग को मिल सकेंगे।