रोहतक। पीजीआई रोहतक के एक डॉक्टर ओमकार द्वारा आत्महत्या का मामला बढ़ता जा रहा है। कहा जा रहा है कि डॉ ओमकार ने एचओडी द्वारा परेशान करने व उनको बहन की शादी के लिए छुट्टी ने देने के बाद इस सुसाइड करने का फैसला किया। डॉ ओमकार को न्याय दिलाने के लिए आज रोहतक पीजीआई के डॉक्टर हड़ताल पर बैठ गए है। बीती रात ओमकार को इंसाफ दिलवाने के लिए कैंडल मार्च भी निकाला गया।
वहीं रोहतक पहुंचे उनके परिवार ने एचओडी पर संगीन आरोप लगाए है। डॉ ओमकार की मां ने आरोप जड़ते हुए कहा कि उनका बेटा छह माह से बहन की शादी में आने का इंतजार कर रहा था, लेकिन उसकी सीनियर डॉक्टर ने नहीं आने दिया। वह फोन पर बताता था कि एचओडी हमेशा तंग करती हैं।
रेलवे वर्कशॉप में काम करने वाले ओंकार के पिता मानिक व भाई महंताशी ने बताया कि ओंकार जब भी फोन करता था वह हमेशा यही शिकायत करता था कि उसे बेवजह परेशान किया जाता है और घंटों लंबी ड्यूटी ली जाती है। 13 जून को 12 बजे उनकी आखिरी बार फोन पर बात हुई थी।