कोटकपूरा (पंजाब)। सेहत विभाग की टीम ने कोटकपूरा व फरीदकोट शहर के जिम व हेल्थ क्लबों की जांच की। इस दौरान जिम व हेल्थ क्लबों में युवाओं द्वारा सेवन किए जाने वाले फूड सप्लीमेंट की जांच की गई। टीम ने दो जगह से खाद्य पदार्थों के सैंपल भी भरे। इस मौके पर सहायक फूड कमिशनर हरप्रीत कौर ने बताया कि सेहत विभाग को सूचना मिली थी कि कई जिम व हेल्थ क्लबों में नौजवानों को शरीर में फुलावट लाने के लिए ऐसे फूड सप्लीमेंट दिए जा रहे हैं जिसमें नशे की मात्रा होती है। युवा इसके आदी हो रहे हंै। इसी आशंका के चलते सेहत विभाग ने जिम व हेल्थ सेंटरों की जांच की है। इस मौके पर जिम व हेल्थ क्लबों में नौजवानों को जागरूक किया गया और उन्होंने ऐसे किसी भी तरह का फूड सप्लीमेंट लेने से गुरेज करने का आह्वान किया, जिसमें नशा की मात्रा हो।