उद्यम सिंह नगर (उत्तराखंड)। औषधि नियंत्रण विभाग की टीम ने ट्रांजिट कैंप क्षेत्र के मेडिकल स्टोरों पर छापामारी की। मेडिकल स्टोरों पर फार्मासिस्ट की अनुपस्थिति समेत अन्य अनियमितताएं मिलने पर पांच मेडिकल स्टोरों के लाइसेंस कैंसिल करने की सिफारिश की गई है। छापे की सूचना मिलते ही क्षेत्र के अधिकांश मेडिकल स्टोर संचालक शटर गिराकर भाग खड़े हुए। टीम ने सबसे पहले ट्रांजिट कैंप स्थित राठौर मेडिकल स्टोर में छापा मारा तो वहां न फार्मासिस्ट मिला और न ही मेडिकल स्टोर का मालिक। कोई तीसरा व्यक्ति मेडिकल स्टोर पर बैठा हुआ था। इसके बाद टीम ने बजरंग मेडिकल स्टोर, गुरु कृपा मेडिकल स्टोर, विश्वास मेडिकल स्टोर और राजा कॉलोनी स्थित हरदेव मेडिकल स्टोर में भी फार्मासिस्ट न मिलने एवं अन्य खामियों पर सभी के लाइसेंस निलंबन की सिफारिश की गई। इसके अलावा, विवेक विहार स्थित हरदेव मेडिकल स्टोर और ट्रांजिट कैंप के मंडल मेडिकल स्टोर पर भी जांच की गई, वहां कोई खामी नहीं मिली। औषधि नियंत्रण विभाग की टीम में ड्रग इंस्पेक्टर सुधीर कुमार, ड्रग इंस्पेक्टर मीनाक्षी बिष्ट, कनिष्ठ सहायक रक्षित बिष्ट आदि शामिल रहे।