पटना /अम्बाला, बृजेंद्र मल्होत्रा। केमिस्ट भवन पटना में बिहार के प्रधान सचिव स्वास्थ्य विभाग एवं बिहार ड्रग कंट्रोलर के साथ बिहार केमिस्ट के सदस्यों की महत्वपूर्ण बैठक सम्पन्न हुई। स्वास्थ्य सचिव द्वारा बिहार केमिस्ट एसोसिएशन को दिए गए आश्वासन पर 15 अगस्त तक आन्दोलन को स्थगित करने का निर्णय सर्वसम्मति से लिया। उपरोक्त जानकारी देते हुए बिहार केमिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष एवं एआईओसीडी के पूर्व राष्ट्रीय महासचिव प्रसन्न कुमार सिंह ने मेडिकेयर न्यूज को बताया कि अगर किसी कारण से अगर कोई निर्णय नहीं होता है तो हम 15 अगस्त और 1 सितंबर के निर्णय को लागू करेंगे। आज सदस्यों से अनुरोध करते हैं कि आप पूर्व कि तरह अपना व्यापार जारी रखें। शाम को दूसरी बैठक में बिहार के सपूत और केमिस्टों के प्रेरणादायी पथप्रदर्शक सम्प्रदा बाबू को श्रद्धांजलि देते हुए प्रधान सचिव स्वास्थ्य विभाग के संजय एवं ड्रग कंट्रोलर बिहार रबिंद्र ने अपनी गरिमामयी उपस्थिति दर्ज करवाई ।