चंपा (छग)। ड्रग विभाग की टीम ने मालखरौदा क्षेत्र के छपोरा में बिना डिग्रीधारी स्वयंभू डॉक्टर के दवाखाना पर छापामारी की। टीम को यहां से भारी मात्रा में अंग्रेजी और आयुर्वेदिक दवा बरामद हुई। टीम ने आरोपी रतन चंद्रा मंडल के खिलाफ ड्रग एवं औषधि प्रसाधन अधिनियम के तहत 18सी, 27बी 2 के तहत कार्रवाई की है। जानकारी अनुसार औषधि विभाग को मालखरौदा के छपोरा गांव से लगातार शिकायत मिल रही थी कि गांव में रतन चंद्रा मंडल बिना किसी चिकित्सा डिग्री के लोगों का इलाज करता है। वह अंग्रेजी और आयुर्वेदिक दवाइयां भी बेचता है। शिकायत पर ड्रग इंस्पेक्टर नेहा मिंज ने टीम को साथ  लेकर पुलिस की मदद से रतन चंद्रा के निवास में संचालित क्लीनिक पर दबिश दी। जांच के दौरान यहां से 8 कार्टून अंग्रेजी दवा और आयुर्वेदिक दवा बरामद हुई है, जिसमें 48 प्रकार की दवाएं शामिल हैं।