रोहतक (हरियाणा)। एमडीयू के सामने करीब ढाई साल पहले खांसी की प्रतिबंधित दवा कोरेक्स की 80 यूनिट के साथ गिरफ्तार भिवानी जिले के गांव धनाना निवासी पाली उर्फ बाली को 10 साल की कैद व 1 लाख रुपये जुर्माने की सजा सुनाई गई है। जुर्माना न भरने पर छह माह की अतिरिक्त सजा भुगतनी पड़ेगी।
जानकारी के अनुसार पुलिस ने अक्तूबर 2016 में शक के आधार पर एमडीयू के गेट नंबर दो के बाहर एक युवक को काबू किया। उसके बैग से जांच करने पर कोरेक्स की 80 यूनिट (शीशी) बरामद हुई। पुलिस ने उसे 22 एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार कर लिया। तभी से आरोपी के खिलाफ जिला अदालत में केस चल रहा था। अब इस मामले में एडीजे जसबीर सिंह की कोर्ट ने आरोपी युवक बाली को 10 साल की कैद व 1 लाख रुपये जुर्माने की सजा सुनाई गई है।