लखनऊ। एफएसडीए की टीम ने क्षेत्र में निजी अस्पतालों की आड़ में बिना लाइसेंस चल रहे मेडिकल स्टोर पर छापा मारा। इस दौरान चार निजी अस्पतालों में दो मेडिकल स्टोर बिना लाइसेंस चलते मिले, जबकि दो अन्य अस्पतालों में मेडिकल स्टोर ही नहीं मिला। टीम ने बिना लाइसेंस चल रहे इंदिरानगर स्थित जन कल्याण हॉस्पिटल से 1.93 लाख की दवा और दुबग्गा स्थित रेवांता हॉस्पिटल एंड ट्रॉमा सेंटर से 2.49 लाख रुपये की दवा जब्त कर ली। वहीं, दुबग्गा स्थित न्यू ग्लोबल हॉस्पिटल एंड ट्रॉमा सेंटर और ग्रेस हॉस्पिटल एंड ट्रॉमा सेंटर में रेड के दौरान एफएसडीए टीम को मेडिकल स्टोर ही नहीं मिला। कार्रवाई के दौरान नकली दवा के शक में नौ सैंपल जांच के लिए प्रयोगशाला भेजे गए हैं। बताया गया है कि निजी अस्पताल बिना जीएसटी कटौती के लाखों रुपये की दवाएं हर माह बेच रहे थे। एफएसडीए विभाग की सांठगांठ से पूरा खेल चल रहा था। डीएम के निर्देश पर निजी अस्पताल में खुले मेडिकल स्टोर की जांच करके कार्रवाई के आदेश हुए थे। ड्रग इंस्पेक्टरों की टीम ने इंदिरानगर व दुबग्गा इलाके के निजी अस्पतालों पर छापा मारा। जांच के दौरान मेडिकल स्टोर का लाइसेंस किसी भी अस्पताल के पास नहीं मिला।