महोबा। अगर आप अपने किसी परिजन या खुद के लिए मेडिकल स्टोर से दवा खरीदने जा रहे है तो पहले ये खबर पढ़ लें। पता चला है कि मेडिकल स्टोर्स पर लगातार बिना किसी डर के प्रतिबंधित दवाओं को बेचा जा रहा है।
मेडिकल स्टोर संचालक अधिक मुनाफा कमाने को लेकर धड़ल्ले से इन दवाओं को बेंच रहे है। विभागीय आंकड़ों की मानें तो सरकारी सप्लाई के साथ ही मेडिकल स्टोरों में जाकर प्रतिबंधित व नकली दवाओं की पड़ताल की जाती है। इसके साथ ही बिना लाइसेंस दवाएं बेंच रहे लोगों पर भी शिकंजा कसा जा रहा है। अभी तक बीते छह माह में 90 नमूने लिए गए और इनमें 10 नमूने फेल हो गए। बीते जनवरी माह से अब तक करें तो औषधीय एवं प्रसाधन सामग्री अधिनियम के तहत 12 पर कार्रवाई अमल में लाई गई है।
ड्रग इंस्पेक्टर आशुतोष का कहना है कि मेडिकल स्टोरों में जाकर दवाओं की पड़ताल की जाती है। प्रतिबंधित या नकली दवाएं मिलने पर उन्हें जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा जाता है। जिन दवाओं के नमूने फेल होते है, उनकी विवेचना व जांच प्रक्रिया पूरी करने के बाद विशेष न्यायालय में परिवाद दाखिल किया जाता है। न्यायालय बांदा में है। इसके बाद कार्रवाई अमल में लाई जाती है।