झाड़ोल (राजस्थान)। क्षेत्र के ग्राम पंचायत मगवास में कई सालों से चल रहे नीम-हकीम के क्लीनिक पर रेडकर सीज करने का मामला सामने आया है। कार्रवाई के दौरान आरोपी मौका पाकर फरार हो गया।
जानकारी अनुसार प्रशिक्षु आईएएस एवं उपखण्ड अधिकारी डॉ. टी शुभमंगला मगवास पहुंची, जहां क्लीनिक खुला मिला। तब नीम-हकीम पीके दत्ता वहां बैठा था। उपखण्ड अधिकारी के पूछने पर वह संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया। उपखण्ड अधिकारी ने पुलिस एवं सीएचसी झाड़ोल को सूचना दी। इस पर थाने से हैड कांस्टेबल मगनलाल तथा चिकित्सा विभाग से डॉ. रमेश कटारा, मेल नर्स गजेन्द्र पूर्बिया, रतनलाल मगवास पहुंचे। इस बीच, मौका पाकर नीम हकीम दत्ता फरार हो गया। क्लीनिक पर कई प्रकार की भारी संख्या में दवाइयां मिली, चिकित्सकीय टीम इतनी दवाइयंा देखकर चकित रह गई। टीम ने उक्त अवैध क्लीनिक सील कर ड्रग इंस्पेक्टर को सूचना भेजी। क्लीनिक पर एक्सरे एवं इसीजी मशीन भी मिली। उल्लेखनीय है कि प्रशिक्षु आईएएस डॉ. शुभमंगला ने क्षेत्र में धरपकड़ अभियान चलाकर अब तक करीब आधा दर्जन नीम हकीमों की क्लीनिक को सीज किया है जिससे कई नीम-हकीम क्लीनिक बंद कर भूमिगत हो गए हैं।