बुलंदशहर। नगर मजिस्ट्रेट ने खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान ड्रग इंस्पेक्टर अनुपस्थित मिली। इसके अलावा दो अन्य कर्मचारी भी साढ़े दस बजे तक कार्यालय में गैरहाजिर मिले। इससे नाराज होकर नगर मजिस्ट्रेट ने डीआई और दोनों कर्मचारियों का एक दिन का वेतन रोके जाने की सिफारिश की है। साथ ही दोनों कर्मियों को नोटिस भी जारी किया है। जानकारी अनुसार नगर मजिस्ट्रेट विवेक कुमार मिश्रा ने खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन कार्यालय का औचक निरीक्षण किया।
उन्होंने कार्यालय के दस्तावेजों को देखा तो सुबह साढ़े दस बजे कर्मचारी हरजिन्दर सिंह व ओमपाल सिंह अनुपस्थित मिले। इसके अलावा औषधि निरीक्षक दीपालाल भी अनुपस्थित मिली। मौके पर मौजूद राजेश कुमार ने डीआई का अवकाश प्रार्थना पत्र दिखाया, लेकिन अवकाश प्रार्थना पत्र किसी उच्चाधिकारी द्वारा स्वीकृत नहीं था। इस पर कार्रवाई करते हुए डीआई और दोनों कर्मचारियों का एक दिन का वेतन रोक दिया है और नोटिस भी जारी किया है। नगर मजिस्ट्रेट ने बताया कि पूर्व में भी डीआई द्वारा ऐसे ही अवकाश प्रार्थना पत्र कर्मचारी के पास रखकर अवकाश ले लिया गया था। बताया गया कि यह सब डीएम के निर्देशानुसार किया गया है। इस संबंध में नगर मजिस्ट्रेट विवेक कुमार मिश्रा ने बताया कि खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन कार्यालय पर औचक निरीक्षण किया गया, जिसमें डीआई दीपालाल व दो कर्मचारी अनुपस्थित मिले। तीनों का एक दिन का वेतन रोक नोटिस जारी किया गया है।