भिंड (मप्र)। स्वास्थ्य विभाग ने पंजाब और महाराष्ट्र की फार्मा कंपनियों को नोटिस भेजकर पूछा है कि औद्योगिक क्षेत्र घिरोंगी मालनपुर में मेडहिल फाम्र्यूलेशन से बड़ी मात्रा में पकड़े गए फूड सप्लीमेंट्स किसके कहने पर और कितनी मात्रा में तैयार किए जा रहे थे। साथ ही उनके द्वारा मेडहिल फाम्र्यूलेशन को कितना माल बनाने का किस आधार पर ऑर्डर दिया है। इससे फार्मा कंपनियों में हडक़ंप मचा है।
बता दें कि डिप्टी कलेक्टर ओमनारायण सिंह के नेतृत्व में खाद्य सुरक्षा अधिकारियों की टीम ने मेडहिल फाम्र्यूलेशन कंपनी में छापा मारकर करीब आठ लाख रुपए कीमत के फूड सप्लीमेंट जब्त किए। साथ ही इनके छह सैंपल लेकर जांच के लिए भोपाल भेजे हैं। खाद्य सुरक्षा अधिकारी रीना बंसल ने बताया कि पकड़े फूड सप्लीमेंट पर मेन्यूफेक्चरर वाय में जिन कंपनियों के नाम दिए गए हैं, उन कंपनियों को पत्र भेजकर यह जानकारी मांगी गई है कि उन्होंने इस कंपनी को कोई ऑर्डर दिया था अथवा नहीं। यदि दिया गया था तो वह किस आधार और कितनी मात्रा में। बता दें कि मेडहिल फाम्र्यूलेशन पर पिछले 16 दिनों में यह दूसरी बार छापा डाला गया है। इससे पहले 18 अक्टूबर को राज्य स्तरीय ड्रग कंट्रोल की टीम ने इस कंपनी के यहां छापामार कार्रवाई कर विटामिन डी-3 की 1600 बोतल जब्त की थी। कंपनी के ड्रग का लाइसेंस भी नहीं था। ऐसे में ड्रग इंस्पेक्टर अजय ठाकुर ने पकड़े गए विटामिन डी-3 के सैंपल जांच के लिए भेज दिए हैं। इसके बाद टीम ने इस कंपनी में दबिश देकर बड़ी मात्रा में फूड सप्लीमेंट पकड़े हैं।