बयाना,भरतपुर (राजस्थान) औषधि नियंत्रण विभाग की टीम ने बयाना के बागरैन गांव स्थित मेडिकल स्टोर पर छापामार कार्रवाई की। कार्रवाई के दौरान टीम को दुकान संचालक होलसेल दवा के लाइसेंस पर रिटेल दवाओं की बिक्री करते मिला। यह दुकान पिछले 17 सालों से इसी तरह होलसेल के लाइसेंस पर रिटेल में दवाओं की बिक्री करते हुए चल रही थी। दुकानदार के पास दवाओं की बिक्री की कोई बिल बुक भी नहीं मिली। सहायक औषधि नियंत्रण अधिकारी देवेन्द्र गुप्ता ने बताया कि औषधि निरीक्षक कपिल यादव के नेतृत्व में टीम ने बागरैन गांव स्थित श्री सिद्धि विनायक मेडिकल स्टोर की जांच की। जांच में सामने आया कि विक्रेता होलसेल के लाइसेंस पर रिटेल के रूप में किराने की दुकान की तरह दवाओं की बिक्री कर रहा था। उसके पास दवाइयों की बिक्री के बारे में कोई बिल बुक भी नहीं मिली। एडीसी गुप्ता ने बताया कि दुकानदार को नोटिस देकर उसके होलसेल लाइसेंस की कैंसिल की कार्रवाई की जा रही है।