रुडक़ी। पुलिस ने कार में प्रतिबंधित इंजेक्शन ले जा रहे एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। आरोपी से नशे के एक हजार इंजेक्शन बरामद किए गए हैं। उत्तर प्रदेश के मेरठ से नशे की यह खेप खरीद कर ज्वालापुर ले जाई जा रही थी। पुलिस ने आरोपित पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। जानकारी अनुसार सिविल लाइंस कोतवाली पुलिस मलकपुर चुंगी के पास वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान पुलिस को सूचना मिली कि एक कार में नशे की खेप हरिद्वार की तरफ लाई जाई जा रही है। सूचना मिलने पर पुलिस सतर्क हो गई। पुलिस ने दिल्ली की तरफ से आ रही एक कार को रुकने का इशारा किया तो चालक कार लेकर भागने लगा। पुलिस ने पीछा कर कार को रोककर कब्जे में ले लिया। तलाशी के दौरान कार से गत्ते की एक पेटी बरामद हुई। पेटी के अंदर एक हजार प्रतिबंधित इंजेक्शन रखे हुए थे। प्रतिबंधित इंजेक्शन के नाम रेक्सोजेसिक, ब्यूरोफिन है। पकड़े गए कार सवार आरोपित ने अपना नाम शाहरुख निवासी मोहल्ला झाडानपीठ बाजार ज्वालापुर बताया। सिविल लाइंस कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अमरजीत सिंह ने बताया कि आरोपित ने मेरठ के एक मेडिकल स्टोर से नशे की यह खेप खरीदी थी, जिसे ज्वालापुर ले जाया जा रहा था। आरोपित काफी समय से नशे के धंधे से जुड़ा है। पता चला है कि आरोपित ज्वालापुर के अलावा अन्य कई जगहों पर भी नशे की सप्लाई करता है। इंस्पेक्टर ने बताया कि पकड़ा गया आरोपी शाहरुख का पिता सत्तार भी अवैध नशीले कारोबार में पकड़ा जा चुका है। सत्तार ज्वालापुर का हिस्ट्रीशीटर है और उस पर गैंगस्टर में भी कार्रवाई की गई है। इस गिरोह से जुड़े लोगों के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है। ड्रग इंस्पेक्टर को भी मामले के जानकारी दी गई है।