डूंगरपुर। चिकित्सा एवं पुलिस विभाग की संयुक्त टीम ने दो दिन पहले सील किए गए क्लीनिक पर रेड कर भारी मात्रा में दवाइयां जब्त की हैं। सीएमएचओ डा. महेंद्र परमार ने बताया कि औषधि निरीक्षक नेहा बंसल सहित मुख्य चिकित्सा अधिकारी डूंगरपुर व बिछीवाड़ा की टीम गठित की गई है। टीम ने कोतवाली पुलिस के साथ पुराना बस स्टैंड स्थित आनंद क्लीनिक पर छानबीन की। इस दौरान क्लीनिक पर 22 तरह की दवाएं भारी मात्रा में पाई गई। टीम ने सभी दवाइयां जब्त कर ली हैं।
गौरतलब है कि पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर दो दिन पहले पुलिस ने पूरे जिले में छापामार कार्रवाई कर 60 से अधिक तथाकथित फर्जी चिकित्सकों को हिरासत में लिया था। उधर, धम्बोला में बिना डिग्री इलाज करने वाले झोलाछाप चिकित्सक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पुलिस के अनुसार खण्ड मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. नरेंद्र प्रजापत ने रिपोर्ट दी, जिसमें बताया कि झोलाछाप चिकित्सकों के खिलाफ कार्रवाई के लिए पीठ कस्बे के पटेल क्लीनिक पहुंचे। यहां जांच करने पर अत्यधिक मात्रा में एलोपेथिक दवाइयां पाई गई। एक मरीज बाकडा निवासी मनीषा पत्नी प्रवीण लबाना भर्ती पाई गई व ड्रिप चढ़ रही थी। क्लिनिक संचालक डॉ. इमरान पटेल से डिग्री आदि दस्तावेज मांगने पर प्रस्तुत नहीं किए। आरोपी टीम से बहस कर मौके से फरार हो गया। पुलिस व मेडिकल टीम ने उपलब्ध एलोपेथिक दवाइयों को जब्त किया। मौके पर ट्रामाडोल इंजेक्शन भी पाया गया जो नारकोटिक्स ड्रग्स में शामिल है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।