सिरोही। जिले में अवैध रूप से चल रहे क्लीनिकों पर छापामारी कर 9 झोलाछाप डॉक्टरों को गिरफ्तार किया गया है। इनमें शिवगंज में एक, पालड़ी में 3 और बरलूट में 5 झोलाछाप डॉक्टरों को पकड़ा गया हैं। पुलिस अधीक्षक कल्याणमल मीना ने बताया कि झोलाछाप डॉक्टरों पर कार्रवाई के लिए स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ मिलकर क्षेत्र के कई अवैध रूप से संचालित क्लीनिकों पर दबिश दी गई। कार्रवाई में शिवगंज क्षेत्र के पोसालिया में चिकित्सा अधिकारी डॉ. राजीव चौहान की रिपोर्ट पर सूरज विस्वास को वेरा जैतपुरा में बिना अनुज्ञापत्र क्लिनिक संचालित करने पर गिरफ्तार किया। पालड़ी क्षेत्र में चिकित्सा अधिकारी डॉ. वीलर जैन की रिपोर्ट पर समरन विस्वास व रिपन विस्वास को पालड़ी एम और देवों का बेरा में आनंद विस्वास को बिना अनुज्ञापत्र उपचार करने पर गिरफ्तार किया।
बरलूट क्षेत्र में कैलाशनगर के चिकित्सा अधिकारी डॉ. राजेन्द्र कुमार की रिपोर्ट पर बिरिसन विस्वास व कानमल प्रजापत को कैलाशनगर में, अन्दौर के चिकित्सा अधिकारी डॉ. हितेश नेगिया की रिपोर्ट पर समरेश, गोर विस्वास को मनादर व कैलाशनगर, बरलूट के चिकित्सा अधिकारी डॉ. अर्जुन पटेल की रिपोर्ट पर मृणाल सरकार को नारादरा में बिना अनुज्ञापत्र क्लिनिक संचालित करने पर गिरफ्तार किया गया। कार्रवाई में झोलाछाप डॉक्टरों से बरामद अवैध दवाइयों की कीमत लाखों रुपए बताई गई है।