जयपुर। नकली दवा की जांच में सहयोग नहीं करने और अनियमितता बरतने पर सरकार ने बड़ी कार्रवाई की है। राजस्थान मेडिकल सर्विसेज कॉर्पोरेशन लिमिटेड में डीसीओ के पद पर कार्यरत महेन्द्र मोहन सिंघल, बीकानेेर में कार्यरत सांवरमल और सीकर में सरिता मीणा को एपीओ कर दिया है। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य (ग्रुप-2) के शासन उप सचिव संजय कुमार के आदेशानुसार सांवरमल और सरिता मीणा अपनी उपस्थिति औषधि नियंत्रक संगठन मुख्यालय जयपुर में देंगी। जबकि डीसीओ सिंघल को औषधि नियंत्रक मुख्यालय में उपस्थिति देने को कहा गया है। उप सचिव का कहना है कि अधिकारियों की यह लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। जानकारी के अनुसार सांवरमल ने नकली दवा की जांच में विभाग का सहयोग नहीं किया तो सरिता मीणा के खिलाफ अनियमितता का मामला सामने आया था। इसी तरह महेन्द्र मोहन सिंघल को उनकी लापरवाह कार्यशैली के चलते एपीओ किया गया है।