पटना (बिहार)। राज्यभर में दवा दुकानें 22 से 24 जनवरी तक बंद रहेंगी। बिहार केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन (बीसीडीए) ने अपनी मांगों को लेकर तीन दिनों तक दवा दुकानें बंद रखने का आह्वान किया है। वहीं, औषधि निरीक्षकों ने दुकानदारों से जनहित में अपने मेडिकल स्टोर खोलने का अनुरोध किया है। ड्रग कंट्रोलर रवींद्र कुमार सिन्हा ने बताया कि पूरे बिहार में प्रधानमंत्री जन औषधि के तहत संचालित 153 केंद्र खुले रहेंगे। साथ ही अमृत योजना के तहत हॉस्पिटलों में संचालित दवा दुकानें, अस्पताल के अंदर संचालित दवा दुकानेंं खुली रहेंगी। इसके साथ ही फार्मासिस्ट एसोसिएशन व ड्रग व केमिस्ट एसोसिएशन से अस्पतालों के निकट में कम-से-कम 15 दवा दुकानें व प्रखंड में पांच दवा दुकानाएं खोलने का आग्रह किया गया है। सिविल सर्जन, पटना डा राजकिशोर चौधरी ने बताया कि सरकारी अस्पतालों में लोग इलाज के लिए आ सकते हैं। उन्हें वहां दवाएं भी उपलब्ध करायी जाएंगी। एसोसिएशन ने आंदोलन के दौरान अस्पतालों के अंदर और प्रधानमंत्री जन औषधि योजना के तहत चलनी वाली दवा दुकानों को मुक्त रखने का निर्णय लिया है। इसके साथ ही आवश्यकतानुसार आकस्मिक दवाओं की व्यवस्था स्थानीय केमिस्ट संगठनों द्वारा भी की जाएगी। एसोसिएशन के अध्यक्ष परसन कुमार सिंह व महासचिव अमरेंद्र कुमार ने बताया कि एसोसिएशन ने मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री व स्वास्थ्य मंत्री से उनकी मांगों पर पर विचार करने का अनुरोध किया है।