रीवा। जेल के अंदर कैदियों को नशीली सिरप सप्लाई करते दो सुरक्षाकर्मी गिरफ्तार किए गए हैं। जानकारी अनुसार अमहिया थाना पुलिस को मुखबिर से पता चला कि केन्द्रीय जेल के दो प्रहरी काफी समय से नशीली कफ सिरप एवं अन्य प्रतिबंधित वस्तुएं दीवार के बाहर से अंदर पैकेट बनाकर फेंकते हैं। जब पुलिस अस्पताल चौराहा के समीप भ्रमण पर थी, उसी समय लोकेशन मिली कि ये लोग कफ सिरप के पैकेट जेल के अंदर फेंकने वाले हैं। इस पर पुलिस मौके पर पहुंची और दो लोगों को पकड़ लिया। इनके पास से दो पैकेट में दस शीशी कफ सिरप मिली है। पकड़े गए आरोपियों के नाम अमित शर्मा एवं रमीज मोहम्मद कुरैशी बताए गए हैं। ये दोनों केन्द्रीय जेल रीवा में प्रहरी के पद पर हैं। पुलिस ने इन्हें गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के मुताबिक ये दोनों जेल के पीछे मंदिर के पास मोटर साइकिल पर बैठे थे। पुलिस ने इनके पास पहुंचकर बाइक पर लटके थैले की जांच की तो उसमें टेप से बंद दो पैकेट मिले। इन्हें खोलकर देखा तो दोनों में कफ सिरप की पांच-पांच शीशियां थी। इसमें 5 शीशी कफसेड-एनएफ, चार शीशी ऑनरेक्स एवं एक शीशी बालरेक्स नाम की कफ सिरप मिली हैं।