नई दिल्ली। दवा कंपनी यूनीकेम फार्मास्युटिक्ल्स और मैक्लेऑड्र्स फार्मा ने अमेरिकी बाजार से उच्च रक्तचाप और मधुमेह के इलाज में काम आने वाली दवाओं को वापस मंगाया है। अमेरिकी स्वास्थ्य नियामक की एक नवीनतम रिपोर्ट के अनुसार यूनीकेम फार्मास्युटिकल्स अमेरिकी बाजारों से क्लोनीडाइन हाइड्रोक्लोराइड गोलियों की 1.91 करोड़ इकाइयों को वापस ले रही है। इसका इस्तेमाल उच्च रक्तचाप के इलाज के लिए किया जाता है। इसमें कहा गया कि कंपनी जिन दवाओं को वापस ले रही हैं, उन्हें गोवा स्थित यूनीकेम लेबोरेट्रीज लिमिडेट में बनाया गया है। दूसरी ओर मैक्लेऑड्र्स फॉर्मा यूएसए 4,694 पियोग्लिटाजोन की बोतलों और मेटफॉर्मीन हाइड्रोक्लोराइड की गोलियों को अमेरिकी बाजार से वापस ले रही है। इनका इस्तेमाल मधुमेह के उपचार के लिए किया जाता है। इन दवाओं को हिमाचल प्रदेश के बद्दी स्थित कंपनी के संयंत्र में बनाया गया था। दोनों कंपनियों की दवाओं की वापसी तीसरी श्रेणी की है, जिसका अर्थ है कि नियमों का मामूली उल्लंघन है और इसका सेहत पर कोई विपरीत असर होने की आशंका नहीं है।