चंडीगढ़। पीजीआई की फार्मेसी से ह्यूमन एलूबिन के 31 इंजेक्शन चोरी हो गए। स्टॉक चेक करते समय इसका पता चला। सेक्टर-11 थाना पुलिस ने शिकायत पर अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने अब फार्मेसी से सभी इंजेक्शनों की लिस्ट मांगी है, जिससे साफ हो सकेगा कि चोरी किसने की है। बता दें कि बीती 15 फरवरी को भी यहां से इंजेक्शन चोरी होने का मामला सामने आया था, लेकिन उस केस में इंजेक्शन मिल जाने पर कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई गई थी।
पुलिस के अनुसार पीजीआई फार्मेसी के स्टाफ मनीष कुमार गुप्ता ने लिखित शिकायत में बताया कि 16 फरवरी को वे फार्मेसी में ड्यूटी पर थे। स्टॉक चेकिंग के दौरान उनके यहां से 31 ह्यूमन एलूबिन के इंजेक्शन गायब मिले। इसके बाद मामले की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस का कहना है कि फार्मेसी और आसपास के एरिया में लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला जा रहा है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।