हनुमानगढ़ (राजस्थान)। पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से नशीली दवा की 35 शीशी बरामद की है। इस संबंध में एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। एसएचओ लखवीर सिंह गिल ने बताया कि पक्कासारणा रोही में दो लोगों के नशीली दवा की खेप लेकर जाने की सूचना मिली थी। सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने एलएलडब्ल्यू नहर की पुलिया पर रमेश कुमार पुत्र हरिराम जाट निवासी सादुलशहर और विकास कुमार पुत्र सुखराम मेघवाल निवासी गोलूवाला को संदेह के आधार पर रोककर तलाशी ली। तलाशी में दोनों के पास से कुल 35 शीशी कोडिनयुक्त कफ सिरप बरामद हुई। इनके संबंध में कोई कागजात ने मिलने पर दोनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।