मुंबई। पुलिस की एंटी नारकोटिक्स सेल ने कफ सिरप की सात हजार बोतलें बरामद की हैं। जानकारी अनुसार पिछले कुछ समय से एंटी नारकोटिक्स सेल ने नशे के खिलाफ अपनी मुहीम तेज कर दी है। मुंबई के एंटी नारकोटिक्स सेल के घाटकोपर यूनिट ने पुलिस उपायुक्त शिवदीप लांडे की अगुवाई में कार्रवाई की। इस कार्रवाई के दौरान 400 नशीली सिरप की बोतलें जब्त की जिनका इस्तेमाल किया जा चुका था। कुर्ला इलाके से भी इस तरह की कुल 6640 बोतलें जब्त की गई। इन सभी बोतलों की अनुमानित कीमत 13 लाख 28 हजार रुपए आंकी गई। गौरतलब है कि खांसी के इलाज में काम आने वाली कफ सिरप को ज्यादातर लोग नशे के विकल्प के रूप में इस्तेमाल करते हैं। पिछले छह महीने के दौरान अल्फाझोलम गोली की 1286 स्ट्रिप्स जब्त की गई जिसकी बाजारी कीमत 2.53 बताई गई, जबकि 47 हजार रुपए कीमत की नेत्रावेट गोली की 94 स्ट्रिप्स जब्त की गई। इन प्रतिबंधित दवाइयों को बिना डॉक्टरी प्रिस्क्रिप्शन के खरीदना गैरकानूनी है।