चाईबासा (झारखंड)। पुलिस ने पश्चिमी सिंहभूम जिले के जगन्नाथपुर बाजार में दो मकानों में दबिश देकर कॉरेक्स कफ सीरप और टेबलेट की खेप बरामद की है। पुलिस के मुताबिक इनका इस्तेमाल नशे के कारोबार में किया जा रहा था। छापेमारी में घरों से 650 शीशी कफ सीरप और 550 टैबलेट बरामद किए गए। पुलिस ने इस सिलसिले में मजेंद्र गोप नामक व्यक्ति को गिरफ्तार क्कर लिया, वहीं दूसरा आरोपी हसन इमाम उर्फ बडक़ा मौके से फरार होने में सफल रहा। पुलिस ने इमाम के घर से 3.12 लाख रुपए भी बरामद किए हैं। दोनों दवाइयां नारकोटिक्स श्रेणी में आती हैं और अधिक मात्रा में खाने से नशा होता है. इन दवाइयों का लगातार सेवन से इंसान नशे का आदी हो जाता है। इन दवाओं का इस्तेमाल खासकर किशोर और युवा नशे के रूप में करते हैं। कॉरेक्स की एक शीशी 110 से 130 रुपये में मिलती है।
ड्रग इंस्पेक्टर कुंज बिहारी चौधरी ने कहा कि प्रशासन को इन दवाइयों को अवैध तरीके से बेचने की सूचना मिली थी। इसके बाद विशेष टीम गठित कर शाम को दो घरों में छापेमारी की गई। वहां से 650 शीशी कफ सीरप बरामद किए गए। एनडीपीएस और ड्रग्स एवं कॉस्मेटिक एक्ट के तहत कार्रवाई की गई। डीएसपी प्रदीप उरांव ने कहा कि आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत जगन्नाथपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है। फरार आरोपी हसन इमाम के घर से तीन लाख रुपए भी बरामद किए गए हैं। जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।