नई दिल्ली। कोरोना संक्रमण के चलते अधिकतर देश इसका तोड़ निकालने में लगे हैं। ऐसे में चीन ने दावा किया है कि उसने एक ऐसी तकनीक खोज ली है जिससे कोरोना संक्रमण पर काफी हद तक काबू पाया जा सकता है। इसे नैनोमटीरियल नाम दिया गया है। ये शरीर में प्रवेश कर वायरस को सोख लेगा।
चीनी वैज्ञानिकों ने कोरोना वायरस से लडऩे के लिए नया हथियार बना लिया है। इसके तहत एक नैनोमटीरियल शरीर में प्रवेश करके कोरोना वायरस को ज्यादा मात्रा में सोखने में मदद करेगा। जिसके बाद उसे 96.5 से 99.9 फीसदी सफलता के साथ निष्क्रिय करने में मदद मिलेगी। वैज्ञानिकों के मुताबिक ये न तो कोई वैक्सीन है और न ही दवा। ये एक तरह का बायोवेपन है जिसे कोरोना वायरस से लडऩे के लिए विकसित किया गया है। नैनोमटीरियल का इस्तेमाल मैन्यूफैक्चरिंग प्रोसेस जैसे—पेंट्स, फिल्टर्स, इन्सुलेशन और लुब्रिकेंट पैदा करने आदि मे किया जाता है। हेल्थकेयर में भी इसका इस्तेमाल होता है। इसे नैनोजाइम्स कहते हैं। ये शरीर में पाए जाने वाले एन्जाइम्स की तरह ही काम करते हैं। वैज्ञानिकों के मुताबिक नैनोमटीरियल का इस्तेमाल कुछ विशेष कामों मेंं होता है, ये बेहद छोटे होने के कारण शरीर में आसानी से प्रवेश करते हैं।