अल्मोड़ा। जिला औषधि निरीक्षक मीनाक्षी बिष्ट ने दवा विक्रेताओं की बैठक ली। उन्होंने कोरोना वायरस संक्रमण के बीच नगर में मास्क और सैनिटाइजर की उपलब्धता बनाए रखने के निर्देश दिए। उन्होंने बगैर डॉक्टरी परामर्श के सर्दी-जुकाम, बुखार जैसी दवाइयां रोगियों को न देने के लिए भी निर्देशित किया।
जिला औषधि निरीक्षक मीनाक्षी बिष्ट ने कहा कि कोरोना वायरस से लडऩे के लिए दवा विक्रेताओं की मुख्य भूमिका है। उन्होंने नगर के सभी मेडिकल स्टोरों में मास्क और सैनिटाइजर की उपलब्धता के बारे में जानकारी ली। कहा कि मास्क और सैनिटाइजर का स्टॉक हमेशा बनाए रखें। इसके अलावा सर्दी-जुकाम, बुखार जैसी बीमारियों में डॉक्टर के परामर्श के बगैर किसी को भी दवाइयां उपलब्ध नहीं कराई जाएं। मलेरिया, गठिया जैसे रोगियों को भी सिर्फ डॉक्टरों के पर्चों पर ही दी दवा दी जाए। उन्होंने समय-समय पर निरीक्षण करने की बात कहते हुए सभी दवा विक्रेताओं से सहयोग की अपील की। इस मौके पर कैमिस्ट और ड्रगिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष बीएस मनकोटी, राघव पंत, आशीष वर्मा, कस्तूरी लाल आदि मौजूद रहे।