अलीगढ़। लॉकडाउन में लापरवाही बरतने के आरोप में अभिहित अधिकारी व औषधि निरीक्षक को निलंबन का नोटिस दिए जाने के बाद तंत्र अब जाग गया है। एक्सपायरी दवा बेचने के आरोप में रेलवे रोड स्थिति एक मेडिकल स्टोर को सील कर दिया है। इससे शहर के अन्य दवा विक्रेताओं में खलबली मच गई है। रविवार को सिटी मजिस्ट्रेट विनीत कुमार सिंह ने औषधि निरीक्षक हेमेंद्र चौधरी के साथ रेलवे रोड स्थित नेशनल मेडीकल स्टोर पर छापामार कार्यवाही की। एक्सपायरी दवा क्रय करने पर मेडीकल स्टोर को मौके पर सील कर दिया है।
कोरोना वायरस के संक्रमण को लेकर देशभर में चल रहे लॉकडाउन को लेकर जिला प्रशासन बेहद गंभीर है। लापरवाही का आरोप लगाते हुए एफडीए के अभिहित अधिकारी व ड्रग इंस्पेक्टर को निलंबन करने के नोटिस जारी किए थे। डीएम ने समीक्षा बैठक में कहा था कि पता चला कि खाद्य व औषधि प्रशासन (एफडीए) के जिला अभिहित अधिकारी सर्वेश मिश्रा व औषधि निरीक्षक हेंमेंद्र चौधरी कोई काम नहीं कर रहे हैैं। न तो कहीं से खाद्यान्न का सैैंपल लिया गया, न किसी मेडिकल स्टोर की जांच की गई। जिन रेस्टोरेंट को होम डिलीवरी की अनुमति दी गई है, वे मानक पूरे नहीं कर रहे हैं। फिर भी किसी को नोटिस तक नहीं दिया गया। एडीएम सिटी राकेश मालपाणि ने दोनों से स्पष्टीकरण मांगते हुए निलंबन नोटिस जारी किए थे। इसके बाद से रविवार को अधिकारी हरकत में आ गए और रेलवे रोड पर मेडिकल स्टोर पर छापामार कार्रवाई शुरू कर दी।
20 अप्रैल से सरकारी कार्यालय खोलने का प्रशासन के पास आदेश आ गया है। तीन मई तक कार्यालयों में कोई फरियादी नहीं आएगा। सिर्फ विभागीय काम होंगे। 33 फीसद कर्मचारियों को कार्यालय आना होगा। घर से काम करने वालों को फोन से अफसरों के संपर्क में रहना होगा। कार्यालयों में शारीरिक दूरी का पालन करना होगा। हर दिन की रिपोर्ट शासन को जाएगी। एडीएम वित्त विधान जायसवाल ने बताया कि कार्यालयों में शारीरिक दूरी का पालन करना होगा।