झालावाड़। राजस्थान के झालावाड़ स्थित झालरापाटन में कई दिनों से निजी क्लीनिक चला रहा इब्राहिम अब खुद कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है, जिसके बाद उसे पुलिस द्वारा संक्रमण फैलाने व लॉकडाउन के एक्ट का उल्लंघन करने के आरोप में केस दर्ज कर दबोच लिया गया है। यह घटना जयपुर स्थित झालावाड़ की है। अपना क्लिनिक चला रहे इब्राहिम  के खुद कोरोना पॉजिटिव होने के बावजूद वह पिछले कुछ दिनों से लोगों का इलाज करता रहा। यही नहीं, वह संक्रमित होने के बाद भी कोरोना की जाँच कराने को तैयार नहीं था और जब वो अड़ा रहा तो पुलिस को आखिरकार उसे दबोचना पड़ा। इसके बाद इब्राहिम पर कोरोना वायरस संक्रमण फैलाने व कानून का उल्लंघन करने का सेटेलाइट हॉस्पिटल मुख्य चिकित्सा अधिकारी हरिप्रसाद लकवाल ने केस भी दर्ज करवाया गया है। इससे पहले भी कई ऐसी घटनाएँ सामने आई हैं जब कुछ लोग कोरोना से संक्रमित होने की बात छुपाते हुए समाज के लिए ख़तरा बने रहे और मेडिकल जाँच से भी इनकार किया। लेकिन लॉकडाउन के चतुर्थ चरण में भी इस तरह के मामले सामने आना आश्चर्यजनक है।