पानीपत (हरियाणा)। प्रदेश सरकार ने पानीपत में करीब 650 एकड़ में बल्क ड्रग्स पार्क विकसित करने के लिए कवायद शुरू कर दी है। इस संबंध में उद्योग एवं वाणिज्य विभाग के प्रधान सचिव एके सिंह की अध्यक्षता में हुई बैठक में 90 से अधिक कंपनियों और विशेषज्ञों ने भाग लिया। बैठक में एचएसआईआईडीसी के प्रबंध निदेशक अनुराग अग्रवाल भी उपस्थित रहे। गौरतलब है कि कोविड-19 वैश्विक महामारी के बाद थोक दवा आपूर्ति श्रृंखला को मजबूत करने की जरूरत ने देश में बल्क ड्रग विनिर्माण के विकास का अवसर उत्पन्न किया है। इंडस्ट्रियल एस्टेट पानीपत में लगभग 650 एकड़ क्षेत्र में बल्क ड्रग्स पार्क भी हरियाणा सरकार के विचाराधीन है। इस तरह के पार्क के सफल निर्माण के लिए मांग के आंकलन और आवश्यकता को समझने के लिए हितधारकों से परामर्श लेने की प्रक्रिया की पहल की गई है। इस तरह की पहली परामर्श बैठक शीर्ष फार्मा कंपनियों और विशेषज्ञों के साथ आयोजित की गई। बैठक के दौरान पार्क के संबंध में व्यापक विवरण सांझा किया गया, जिसमें प्रोत्साहन संरचना और विनियामक सहयोग शामिल हैं।