नवांशहर। स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना संक्रमण के चलते बाजार में नकली सैनिटाइजर की बिक्री पर रोक लगाने के लिए बाजार में कई दुकानों पर दबिश देकर सैनिटाइजर के 6 सैंपल भरे हैं।
जिला ड्रग कंट्रोलर जयजयकार सिंह ने बताया कि हाईकोर्ट के निर्देशों पर यह कार्रवाई की गई है। इसके तहत टीम जिसमें उनके अलावा असिस्टेंट फूड व सिविल सप्लाई हरीश कुमार व मैट्रोलॉजी विभाग से जसविंदर सिंह की ओर से चेकिंग की गई। उन्होंने बताया कि इस दौरान यह जांच की गई कि कहीं तय कीमत से अधिक कीमत में सैनिटाइजर तो नहीं बिक रहे या तय कीमत से अधिक मास्क तो नहीं बिक रहे। इसके अलावा सैनिटाइजर की भी जांच की गई कि कहीं कोई दुकानदार तय मानकों को नजरअंदाज करके नकली या घटिया क्वालिटी का सैनिटाइजर तो नहीं बेच रहा। इसके लिए 6 सैनिटाइजर के सैंपल भरे गए हैं। इन्हें जांच के लिए लैब में भेजा गया है। टेस्ट रिपोर्ट आने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने दुकानदारों से अपील की कि वे नकली व घटिया क्वालिटी के सैनिटाइजर न बेचें।