आगरा। शहर में नकली व नशीली दवाओं के गोरखधंधे पर लगाम न लगाए जाने के विरोध में स्थानीय दवा कारोबारियों ने कलक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया। दवा कारोबारियों ने संबंधित अधिकारियों के खिलाफ कार्यवाही करने के लिए ज्ञापन भी सौंपा। दवा कारोबारियों ने कहा कि
क्षेत्र में नकली व नशीली दवाओं का कारोबार बढ़ता जा रहा है। ड्रग विभाग सो रहा है। कभी कोई कार्यवाही नहीं करता। साफ है कि इसमें विभागीय अफसरों की मिलीभगत है। आगरा केमिस्ट एसोसिएशन के साथ दवा व्यापारियों ने ड्रग विभाग के खिलाफ नारे लगाए। अफसरों पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए बर्खास्तगी की मांग संबंधी ज्ञापन एसीएम चतुर्थ को सौंपा। इसमें कहा गया है कि पूर्व में 35 लाख रुपये की रिश्वत मांगने वाला अधिकारी अभी तक अपने पद पर काबिज है। अब पंजाब में नशीली दवाओं का धंधा करने वाला आगरा गैंग पकड़ा गया है। इन सबके पीछे विभागीय अधिकारियों का हाथ है। एसोसिएशन के अध्यक्ष आशू शर्मा ने अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही का अनुरोध किया।