मजीठा (पंजाब)। औषधि विभाग और पुलिस की टीम ने क्षेत्र के कई मेडिकल स्टोरों पर संयुक्त रूप से छापेमारी कर भारी मात्रा में एक्सपायरी दवाएं बरामद की हैं। ड्रग इंस्पेक्टर हरप्रीत कौर ने बताया कि प्रिंजा मेडिसन सेंटर पर छापेमारी के दौरान बड़ी संख्या में आम प्रयोग की जाने वाली एक्सपायरी दवाएं मिली हैं। दुकानदार ने दवाओं की खरीद व बिक्री के बिल व रिकॉर्ड मौके पर पेश नहीं किए। वहीं, पशुओं की दवाओं को भी आम दवाइयों के साथ एक रैक पर रखा गया था। उन्होंने बताया कि पूरी रिपोर्ट बनाकर लाइसेंसिग अथॉरिटी को भेज दी गई है। अगर फिर भी दवा विक्रेता वहां पर ठीक तरह जवाब नहीं देता तो उसका लाइसेंस कैंसिल किया जाएगा। एसएचओ औलख ने कहा कि शहर व आसपास के इलाके में किसी भी दवा विक्रेताओं को प्रतिबंधित दवाएं नहीं बेचने दी जाएंगी। ऐसा करने वालों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इस मौके पर असिस्टेंट अशोक कुमार, एएसआई मुख्तयार सिंह, सुरजीत सिंह व पुलिस कर्मचारी मौजूद थे।