जौनपुर (उप्र)। औषधि विभाग की टीम ने बरसठी क्षेत्र के रखवां बेलवां स्थित थोक दवा की दुकान से रिटेल में दवाइयां बेचने का मामला पकड़ा है। यही नहीं, इस दुकान के लाइसेंस का नवीनीकरण भी नहीं कराया गया था। इस पर दुकानदार को नोटिस थमा दिया गया है। औषधि निरीक्षक अमित बंसल के अनुसार उन्होंने सघन अभियान चलाकर क्षेत्र में कई दवा दुकानों का निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि जौनपुर में बीते वर्ष के दौरान कुल 24 अधोमानक तथा नकली दवाएं पकड़ी गई हैं, जबकि पूर्व के पांच वर्षों में एक भी मामला नकली दवाओं का प्रकाश में नहीं आया था। दस मामलों में आपराधिक वाद सीजेएम कोर्ट में दायर किए जा चुके हैं। अन्य में निर्माता स्तर पर विवेचना जारी है। इसमें निर्धारित समयावधि में केस दाखिल कर दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि जनपद में सैनिटाइजर के दाम ज्यादा लेने के कारण कई दुकानों के खिलाफ कार्रवाई के लिए लखनऊ मुख्यालय को पत्र भेजा गया है। कई नकली दवाएं जो छापेमारी के दौरान पकड़ी गई हैं, उनकी जांच रिपोर्ट आनी बाकी है।