नई दिल्ली। कोरोना संक्रमण से बचने के लिए वायरस रोधी टी-शर्ट और सुरक्षा लोशन बनाए गए है। इन उत्पादों को आईआईटी दिल्ली के दो स्टार्टअप ने तैयार किया है। आईआईटी अधिकारियों ने बताया कि स्टार्टअप ई-टेक्स और क्लेंस्टा द्वारा निर्मित उत्पाद काफी किफायती कीमत पर उपलब्ध हैं। कोरोना से बचाव के लिए इन उत्पादों को संस्थान के निदेशक वी रामगोपाल राव ने लॉन्च किया। क्लेंस्टा किट में लोशन, सैनिटाइजर और ई-टेक्स कवच में वाइरस रोधी टीशर्ट और कवच मास्क है। इन उत्पादों को आईआईटी दिल्ली के रसायन और वस्त्र विभाग ने विशेषज्ञों ने हरी झंडी दे दी है। अधिकारियों ने बताया कि ई-टेक्स ने उन्नत तकनीक का इस्तेमाल करते हुए मास्क और टीर्शर्ट को डिजाइन किया है, जिससे संक्रमण की संभावना और रफ्तार कम रहती है।